रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने हुक्का पार्लर पर कार्रवाई करने पर रायपुर पुलिस को ट्विट कर बधाई दी है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में रायपुर पुलिस की टीम शुक्रवार रात विभिन्न क्षेत्रों में हुक्का पार्लर की चेकिंग करने के साथ 4 पार्लर्स पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी.
मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा कि मुझे हर पल इस ऑपरेशन की लगातार रियल टाइम अपडेट दे रहे प्रशासन के समस्त प्रतिनिधियों एवं इस ऑपरेशन में अपना योगदान देने वाले सभी सहयोगियों को साधुवाद एवं बधाई.
Well done @RaipurPoliceCG 👏👏 https://t.co/olTRdFVnbD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2021
बता दें कि आईजी-एसपी कांफ्रेंस में हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद रायपुर पुलिस ने रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर के 4 छोटे-छोटे हुक्का बार और कैफे में दबिश दी थी. इसमें मरीन ड्राइव स्थित हाल्फ एंड हाल्फ कैफे, व्हाइट अर्थ कैफे, वीआईपी रोड स्थित मिनिस्ट्री कैफे और खम्हारडीह स्थित एसडी कैफे के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
एसपी अग्रवाल ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नशे के विरुद्ध राजधानी में पुलिस का अभियान लगातार जारी है. आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस में भी मुख्यमंत्री से निर्देश मिले थे. जिसके बाद राजधानी के आउटर इलाकों में संचालित पब होटल्स में छापामार कार्रवाई की गई है. 3 होटलों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.