मोसिम तड़वी, बुहरानपुर। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर दोनों दल पूरे दमखम से मैदान में उतर गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा लोकसभा के बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत बहादुरपुर के पीएम आवास योजना के हितग्राही तुकाराम के घर रात गुजारी। सीएम सुबह एक सामान्य व्यक्ति की तरह खटिया पर बैठकर चाय पी और शेविंग की।
उन्होंने कहा काफी अच्छा विश्राम रहा। तुकाराम के परिवार के साथ गुजारे वक्त को मीडिया से साझा करते हुए कहा कि ऐसा करने से जनता की तकलीफ, समस्या, आवश्यकता से पता चलती है, जिससे सरकारों को योजना बनाने में मदद मिलती है। आज के बाद पीएम आवास योजना में जो कमियां हैं उसको दूर करके योजना तैयार की जाएगी।
उपचुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत के दावे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में हो रहे तीन विधानसभा और एक लोक सभा पर जनता का बीजेपी को आशीर्वाद मिलेगा।
बुराहनपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रात्रि विश्राम पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि बहुत ढोंग हो गया मामा जी, अब कुछ कम करो प्रदेश के लिए, प्रदेश की चिंता करो, किसान कर्जे में डूब रहा है, ये ढोंग बंद करो।
तुकाराम को शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से 1.35 लाख रुपए प्राप्त हुए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की 12000 रुपए की राशि मिली। BPL राशन कार्ड और जॉब कार्ड का भी लाभ ले रहे हैं। संबल योजना में तुकाराम के परिवार के 04 सदस्य का पंजीयन है। उज्ज्वला गैस कनेक्शन है। परिवार का आयुष्मान कार्ड बना है। तुकाराम की पुत्री जानवी लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित है।