मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें दिनो दिन बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बीच एक खबर यह आ रही है कि आर्यन खान और बाकी 19 आरोपियों के बैंक डिटेल्स की जांच कर रही है. ड्रग्स खरीदने के लिए आरोपियों ने अपने अकांउट से कब और कितने पैसे दिए हैं. एनसीबी इसका बता लगाएगी. एनसीबी फुल एक्शन में नजर आ रही हैं. ड्रग्स केस में लगातार छापेमारी कर रही है.

 

वहीं एनसीबी की रडार पर बाकी बॉलीवुड सितारे भी हैं. जिसके बाद आर्यन के फोन में अनन्या की चैट सामने आने के बाद अनन्या पांडे को एनसीबी ने दो दिन पूछताछ के लिए बुलाया. सूत्रो के मुताबिक पूछताछ में अनन्या से अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसको एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी.

 

बता दें कि आर्यन खान पिछले 3 अक्टूबर जेल में बंद हैं. एनसीबी ने क्रूज में रेड मारकर कुछ आरोपियों को ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया था. जिसके बाद कोर्ट में इन आरोपियों की पेशी जारी है. एनसीबी और भी जगह रेड मार रही है. साथी ही कई सितारों पर एनसीबी की नजर है.

 

टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़े