मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी की कार्रवाई जारी है, लेकिन इस केस में अब बड़ा खुलासा हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ केस में गवाह बनाए गए प्राइवेट डिटेक्टर प्रभाकर सेल ने एक हलफनामा देकर इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गवाह प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बता रहा है. केपी गोसावी वही शख्स है जिसकी तस्वीर आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी. वह प्राइवेट डिटेक्टर है और मामला सामने आने के शुरुआती दिनों में काफी चर्चा में रहा था.
बताया जा रहा है कि 25 करोड़ में डील फिक्स हुई थी. बारगेनिंग कर के मामला 18 करोड़ में भी तय करने की तैयारी थी. 8 करोड़ NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिया जाना था. जब सब-कुछ तय होने ही वाला था कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने फोन उठाना बंद कर दिया. बस इसके बाद आर्यन खान द्वारा ड्रग्स लेने की खबर मीडिया में सर्कुलेट हो गई. यानी अगर शाहरुख खान की ओर से 18 करोड़ रुपए दे दिए जाते तो आर्यन खान का मामला दबा दिया जाता. जिस किरण गोसावी की फोटो आर्यन खान के साथ सेल्फी लेते हुए वायरल हुई थी उसके बॉडीगार्ड प्रभाकर साईल ने एक बड़ा खुलासा किया है.
Something extremely serious and disturbing in the #AryanKhan case. The witness in the #AryanKhanDrugCase shri Prabhakar Sail has said on affidavit that he reached Yellow Gate on Gosavi’s behest where heard Gosavi saying that ₹ 8 crores has to be given to Sameer Wankhede. pic.twitter.com/hPVuD3yCpc
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) October 24, 2021
प्रभाकर सेल नमक बॉडीगार्ड ने एक एफिडेविट बनाई है जिसमें किरण गोसावी द्वारा किसी सैम डिसूजा के जरिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी सिर्फ 25 करोड़ लेने की बात कर रहे हैं और आखिर में 18 करोड रुपए में सेटल किया जाए यह किरण गोसावी द्वारा कहा गया है. किरण ने आगे बातचीत में कहा कि इस 18 करोड़ में से आठ करोड़ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देना है, हालांकि बाद में पूजा डडलानी फोन नहीं उठा रही थी. इस बात का भी जिक्र एफिडेविट में किया गया है.
समीर वानखेड़े ने मीडिया से बस इतना कहा कि पूरे मामले पर एनसीबी के डेप्यूटी डायरेक्टर अशोक जैन जवाब देंगे. जिस प्रभाकर साईल ने यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है और कोर्ट में एफीडेविट करके इल्जाम लगाया है, उसने समीर वानखेड़े की ओर से अपनी जान को खतरा बताया है. प्रभाकर साइल ने यह भी बताया कि उसे पंच विटनेस बनाने के लिए समीर वानखेडे और NCB के अधिकारियों ने करीब 7 से 8 पेज पर उसका साइन लिया जो ब्लैंक पेज थे. अब सवाल यह उठता है की वसूली के इस मामले में समीर वानखेडे का कितना इंवॉल्वमेंट है और क्या पैसे नहीं मिलने की वजह से आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया?
इसे भी पढ़ें – Breaking : आर्यन खान की जमानत पर कोर्ट का बड़ा फैसला…
यह भी सवाल उठता है कि अगर आर्यन खान का नाम उछलने से बचाना इतना आसान था तो पूजा डडलानी ने फोन उठाना क्यों बंद कर दिया. शाहरुख खान के लिए बेटे की इज्जत उछलने से अगर बच रही थी तो 18 करोड़ कोई बड़ी रकम तो थी नहीं, फिर पूजा डडलानी को केपी गोसावी और समीर वानखेड़े के साथ डील फिक्स करने से किसने रोका? फिर यह भी सवाल उठता है कि प्रभाकर साइल ने ये जानकारियां पहले क्यों नहीं शेयर की? हालांकि इस सवाल का जवाब प्रभाकर सइल ने यह कह कर दिया है कि उसे जान का डर था, इसलिए उसने इस बारे में अब तक नहीं बताया था.
Read more – Prices Of Petrol, Diesel Hiked For Fourth Consecutive Day
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक