नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर को हुई गोलीबारी में मारे गए जितेंद्र गोगी गिरोह के 4 सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3 अत्याधुनिक पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो पैरोल जंपर हरियाणा के रोहतक निवासी सुमित (25) उर्फ सेठी और दिल्ली के बरवाला के कुणाल उर्फ राहुल शामिल हैं. अन्य हरियाणा के सोनीपत के मूल निवासी सूरज कुमार और दिल्ली के बापरोला के करण उर्फ हंस हैं.

1861 में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी पहली FIR, जानिए क्या था मामला ?

पुलिस के अनुसार, बेगमपुर थाने की एक विशेष टीम ने संगठित गिरोहों द्वारा सड़क पर होने वाले अपराधों से निपटने के लिए एक अभियान शुरू किया था. टीम ने समान तौर-तरीकों वाले कई अपराधियों का विवरण एकत्र किया और लूट, स्नेचिंग और आग्नेयास्त्रों की घटना के मामलों में शामिल गैंगस्टर्स के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उनके गुप्त मुखबिरों को सक्रिय किया.

दिल्ली पुलिस ने अश्लील तस्वीर दिखा ब्लैकमेल करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

 

शनिवार को ASI नीरज राणा के नेतृत्व में एक टीम को विशेष जानकारी मिली कि हथियारों के साथ दो वांछित अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल में रोहिणी के हेलीपैड रोड पर डकैती करने के लिए जा रहे हैं. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कराला रोड और हेलीपैड रोड पर जाल बिछाकर सुमित को पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

दिल्ली : पुलिस ने फेसबुक पर सुसाइड पोस्ट देख तनावग्रस्त युवक की जान बचाई

 

बाद की जांच में उसके 3 सहयोगियों को भी सेक्टर-34 रोहिणी, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 2 और परिष्कृत पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सुमित ने बाद में खुलासा किया कि वह एक हत्या के मामले में जमानत पर है और गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण उसने अपनी स्कूली शिक्षा 8वीं कक्षा में ही छोड़ दी और बुरे तत्वों के संपर्क में आ गया. उसने यह भी कबूल किया कि वह रोहिणी में एक और हत्या में शामिल था.