नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सबकी नजर बनी रहती है कि अब कौन सा पोस्ट और वीडियोज़ वायरल हो रही है. आर्मी से लोगों को बुहत प्यार है और आर्मी के वीडियोज उन्हे प्रभावित करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक छोटा सा बच्चा आर्मी फौज को सेल्युट कर रहा है. इस वीडियोज से बच्चे को काफी तारीफें मिल रही हैं.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने पिता के साथ सड़क पार कर रहा था. तभी उसे एक आर्मी की गाड़ी दिखी. आर्मी की गाड़ी देखते ही वो बच्चा सड़क पर रुका और आर्मी की गाड़ी को सलाम किया. जवाब में गाड़ी पर मौजूद आर्मी ने सैल्यूट किया. ये वीडियो सभी का दिल छू ले रहा है. वायरल वीडियो में प्यार दिख रहा है.
इस वीडियो को Rashmi Mandpe नाम के फेसबुक यूज़र ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है-सलाम है इस बच्चे को. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ऐसा वीडियो दिल को छू लेता है.