अमृतसर। टाटा समूह के हाथ में जाने से पहले एयर इंडिया ने पंजाब के लोगों को बड़ा झटका दिया है. एयर इंडिया ने पंजाब को 5 तख्तों में से एक नांदेड़ साहिब से जोड़ने वाली सीधी उड़ान रद्द कर दी है. वहीं अमृतसर से रोम की बुकिंग भी 1 नवंबर से एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. अमृतसर- पटना साहिब के बीच भी एयर इंडिया अपनी सेवाएं बंद करने चुकी है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस
अब इन फ्लाइट्स को बंद करने से यहां के लोगों के साथ ही राज्य के पर्यटन को भी झटका लगेगा. फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला और सचिव योगेश कामरा ने कहा कि वे जल्द ही पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर के ध्यान में ये मुद्दा लाएंगे. साथ ही इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाने के लिए भी कहेंगे.
सिंघु बॉर्डर पर मजदूर से मुर्गा मांगने पर टांग तोड़ने वाले निहंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि अमृतसर से नांदेड़ के लिए सीधी उड़ान की बुकिंग बंद हो चुकी है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरती थी. वहीं अमृतसर-रोम सीधी उड़ान, जो सप्ताह में एक दिन होती थी, उसकी बुकिंग को भी रद्द कर दिया है. तख्त श्री पटना साहिब के लिए भी सीधी उड़ान एयर इंडिया बंद कर चुकी है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें