नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स केस में दिनों दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जिसमें आर्यन के साथ अनन्या पांडे की भी चैट सामने आई थी. जिसके बाद उन्हे अब तक दो बार पूछताछ के लिए बुला लिया जा चुका है और आज सोमवार को भी उनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं एनसीबी की बॉलीवुड जगत में पैनी नजर बनी हुई है. कई स्टार्स एनसीबी की रडार पर है और आए दिन मुंबई में एनसीबी की छापेमारी कार्रवाई जारी है.

 

एनसीबी ने अनन्या को फिर से तीसरी बार समन भेजा है. NCB का दावा है कि उन्हें अनन्या और आर्यन के बीच ड्रग्स खरीदने संबंधित बातचीत के सबूत मिले हैं. उधर मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर साइल के खुलासे के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या ने NCB से कहा है कि उन्होंने कभी किसी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया है. आर्यन खान के साथ जिस चैट की बात हो रही वह मजाकिया लहजे में की गई थी. आर्यन खान से हुई चैट को लेकर पूछताछ के सिलसिले में अनन्या पांडे का बयान एनसीबी ने शुक्रवार को दर्ज किया. गुरुवार को एनसीबी की टीम ने अनन्या के घर रेड डाली थी. इसके बाद उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था.