हेमंत शर्मा, इंदौर। अपने से 13 साल छोटे ऑटो चालक प्रेमी के साथ 47 लाख रुपए लेकर फरार होने के मामले में इंदौर पुलिस ने प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 लाख रुपए भी बरामद कर लिया है।
दरअसल करोड़पति की 40 वर्षीय बीवी अपने से 13 साल छोटे ऑटो चालक प्रेमी के साथ पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी। इस दौरान महिला ने प्रेमी के कहने पर घर से 47 लाख रुपए और जेवरात भी चोरी कर ली थी। मामले में पुलिस ने ऑटो चालक प्रेमी के एक दोस्त को अपनी गिरफ्त में लिया है, जिसके पास से घर से चोरी ₹30 लाख रुपए बरामद हो गया है। वहीं महिला और उसका प्रेमी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां एक पीड़ित पति ने थाने पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वही पीड़ित पति को शक था कि उसकी पत्नी घर में रखे ₹47 लाख रुपए लेकर अपने प्रेमी ऑटो चालक इमरान के भाग गई है। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इमरान के एक दोस्त रितेश की बातचीत होने की जानकारी मिली थी। जब संदेह के आधार पर रितेश को पुलिस ने थाने बुलवाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि इमरान उसे ₹30 लाख रुपए घर में रखने के लिए देकर गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी रितेश से ₹30 लाख रुपए बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने लोकेशन के आधार पर महिला और इमरान की तलाश में गुजरात में भी छापेमारी की थी।