कपिल शर्मा, हरदा। हरदा के युवा कलाकारों मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में इतिहास रच दिया है। हरदा के युवा कलाकारों ने 11 प्रकार के सवा सौ क्विंटल (125 किलो) अनाज के दानों से विश्व की सबसे बड़ी 10800 वर्गफुट में राम-जानकी और हनुमान की पोर्ट्रेट (छायाचित्र या कलाकृति) बनाई। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कलाकृति युवा कलाकारों ने सिर्फ दो दिन में बनाई है।
कलाकारों ने अयोध्या के अवध इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हरदा की संस्था खिलता कमल जन कल्याण सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष और युवा नेता संदीप पटेल के नेतृत्व में 60 युवाओं के दल ने इस अनूठी कलाकृति को बनाया है।
मुख्य आर्टिस्ट सतीश गुर्जर ने बताया कि यह कलाकृति सामाजिक समरसता और शक्तिशाली हिन्दू समाज का संदेश देती है। श्रीराम मंदिर का निर्माण और इस राष्ट्र का निर्माण साथ साथ होगा। इसी आशा और विश्वास को जागृत करती इस कलाकृति को विश्व हिंन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के अखिल भारतीय बौद्धिक सह प्रमुख मुकुंद, संस्कार भारती मध्यप्रदेश (Sanskar Bharti Madhya Pradesh) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद झा के विशेष सहयोग से हरदा के युवा कलाकारों ने सिर्फ दो दिन में 10800 वर्गफिट में बनाया गया है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बढ़ाया हौसला
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel) ने हरदा के युवा नेता और खिलता कमल जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष संदीप पटेल और उनके साथियों को इस पुनीत काम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि आज तक अनाज के दानों से इतनी बड़ी कलाकृति विश्व मे नहीं बनाई गई है।आज एक विश्व कीर्तिमान भी बनने जा रहा है। पटेल ने आगे कहा कि मैं विश्व हिन्दू परिषद और उत्तर प्रदेश सरकार का आभारी हूँ। आशा करता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कर कमलों से रामजन्मभूमि मंदिर का जी काम प्रारम्भ हुआ है। वो शीघ्र एक भव्य मंदिर के रूप में पूर्ण होगा।