अजयारविंद नामदेव, शहडोल। लोन दिलाने के नाम ठगी करने वाले बंटी और बबली की जोड़ी को पब्लिक ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बंटी और बबली की शातिर जोड़ी पहले तो लोगों को लोन पास करवाने के नाम पर एडवांस रकम वसूलते लेते थे। एडवांस लेने के बाद दोनों की जोड़ी छू-मंतर (गायब) हो जाती थी। इतना ही नहीं लोन पास होने के बाद निकले रकम में से भी 30 फीसदी अलग से पैसे मांगते थे। इनके झांसे में आकर कई लोगो ने पैसा दिया था। इतना ही नहीं इन दोनों ने एक नेत्रहीन तक को भी नही छोड़ा।
इनके करतूत की पोल आज खुल गई तो पब्लिक इन्हें घसीट कर थाने ले जा रही थी। इसी दौरान झूमाझपटी में ठग शिवम के सर पर चोट आ गई। लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जनाकरी अनुसार उमरिया जिले की रहने वाली सुमित्रा दास और शहडोल जिले के भठिया का रहने वाला शिवम शुक्ला ( दोनों की बबली बंटी की जोड़ी ) लोगों को लोन दिलाने के दावा कर लोन के नाम पर एडवांस पैसा लिया करते थे। साथ ही लोन पास होने के बाद लोन के रकम का 30 प्रतिशत पैसा लेने की बात पर लोन पास करने की बात करते थे। इनके झांसे में उमरिया जिले के घुनघुटी के रहने वाले ( नेत्रहीन) दिव्यांग दुखी लाल दहिया और उसका साथी सुजीत राय सहित व्रद्ध सीमा शिवहरे शहडोल जिले के मंझगनवा निवासी कैलास जैसवाल, रोहनिया निवासी दुर्गेश महरा आ गए। जिन्होंने लोन के नाम पर एडवांस पैसा दे दिया था। इन्होंने ऐसे कई लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं। जब मामले का खुलासा हो गया तो लोग अब इनके खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच रहे हैं।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
सुमित्रा दास और शिवम शुक्ला आज कुछ लोगो को लोन पास होने पर पैसा देने के नाम पर तो कुछ लोगो से लोन कराने के नाम पर पैसा लेने के लिए जिला मुख्यालय स्थित जेल बिल्डिंग के पास बुलवाया था। यहीं पर मामले का खुलासा हो गया और इनकी ठगी का शिकार हुए लोग चीखने चिल्लाने लगे। इस दौरान देखते पब्लिक इकट्ठा हो गई। सभी ने ठगी करने वाले बंटी-बबली की जोड़ी को घसीटकर कोतवाली थाने ले गए। झूमाझटकी में ठग शिवम के सिर में चोट आई। पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है।