नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI एयरपोर्ट दिल्ली) पर एक शख्स के बैग से महंगे मोती और रत्न बरामद हुए हैं. इनकी कीमत लाखों में है. कस्टम विभाग ने सूचना के आधार बड़ी मात्रा में महंगे मोती और रत्न बरामद किए हैं. इस मामले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से की अपील- ‘दिवाली दिल्ली के बॉर्डर पर आकर मनाएं’

 

आरोपी गिरफ्तार, जब्त माल की कीमत करीब 43 लाख रुपए

कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को रूस के मास्को से आया एक शख्स T-3 टर्मिनल पर जब ग्रीन चैनल पार कर रहा था, तो एक्सरे में कुछ संदिग्ध सामान दिखा. उसे रोककर जब इसका बैग चेक किया गया, तो उसमें अलग-अलग तरह के रंगीन रत्न और मोती जिनका कुल वजन 21,626 ग्राम है, बरामद हुआ. इसकी बाजार में कीमत करीब 43 लाख 93 हजार रुपये है. ये मोती और रत्न अवैध तरीके से भारत लाए गए हैं. फिलहाल सारे माल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.