कोरिया। चिरमिरी क्षेत्र की बंद पड़ी कोयला खदानों को दोबारा संचालन के लिए विधायक विनय ने अपने समर्थकों के साथ एसईसीएल चिरमिरी के जीएम ऑफिस के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. विधायक ने पैदल चल कर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर नारे भी लगाए.
इससे एक दिन पूर्व
एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक के पत्र का कड़ा जबाब देते हुए विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने चिरमिरी के अस्तित्व को कायम रखने के लिए उपरोक्त मामले में ठोस कदम उठाने को कहा था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.
विधायक डॉ. विनय ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन चिरमिरी के अस्तित्व एवं पलायन को रोकथाम के लिए कदम उठाएं. समुचित और सकारात्मक घरातल पर कार्रवाई प्रारंभ नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक