मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले उनकी जमानत याचिका को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों ने ही खारिज दिया था.

आर्यन खान की तरफ से भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल और जाने माने वकील मुकुल रोहतगी बाम्बे हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे. वे आर्यन खान की ओर से कोर्ट के सामने अपनी दलीलें पेश करेंगे. वहीं एनसीबी की टीम आर्यन खान को जमानत देने का विरोध करेगी.

क्रूज ड्रग्स पार्टी के मामले में फंसे आर्यन खान इन दिनों सलाखों के पीछे हैं, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए शाहरुख खान ने वकीलों की फौज खड़ा कर दी थी. कई नामी वकील कोर्ट में जिरह कर चुके हैं. अब मुकुल रोहतगी उनके लिए जिरह करेंगे. देखने वाली बात यह रहेगी कि आज उन्हें आर्यन खान को जमानत मिलती है या फिर नहीं.

आर्यन खान समेत 20 आरोपियों को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, तब से लेकर आर्यन खाान जेल में ही बंद है. अभी भी एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड के कई सितारे हैं. मायानदरी में एनसीबी रेड मार रही हैं और नए ठिकानों का पता लगा रही है.