चंडीगढ़। पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के साथ दोस्ती को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. पाक पत्रकार अरूसा के कथित ISI लिंक को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे कैप्टन ने अब तगड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कई फोटो जारी किए हैं, जिसमें वे पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं के साथ दिखाई दे रही हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें जारी की हैं. इनमें अरूसा देश के बड़े नेताओं के साथ ही फिल्मी हस्तियों के साथ भी नजर आ रही हैं.

BSF के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर पंजाब सरकार और केंद्र के बीच घमासान, CM चन्नी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सिद्धू हुए शामिल

 

तस्वीर जारी करते हुए अमरिंदर सिंह ने सवाल किया है कि क्या तस्वीर में मौजूद हर व्यक्ति के पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं? उन्होंने दावा किया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा पाबंदियां नहीं होतीं, तो वह अरूसा को एक बार फिर भारत आमंत्रित करते. कैप्टन अमरिंदर ने अपने फेसबुक पेज पर अरूसा आलम की 14 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज, मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, अश्विनी कुमार, यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, श्याम सरन और पूर्व सेना अधिकारी जगजीत सिंह अरोड़ा सहित बाकियों के साथ नजर आ रही हैं.

Arusa Alam and Sonia
पाकिस्तानी नागरिक अरूसा आलम और सोनिया गांधी

इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी की भी तस्वीर साझा की थी. इसमें कैप्शन के साथ पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी को टैग किया गया था. बता दें कि बीते दिनों सुखजिंदर सिंह रंधावा कैप्टन पर काफी हमलावर नजर आए थे. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरूसा आलम की दोस्ती को ISI का लिंक तक करार दिया. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जब पंजाब के सीएम थे, तो तब उनको कभी पंजाब में कोई खतरा नहीं दिखा. अब उन्हें ऐसा क्यों लग रहा है? कहीं इसके पीछे उनकी दोस्त अरूसा आलम तो नहीं?