कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 86 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। प्रॉपर्टी डीलर ने कई बार विधायक से अपने रुपए देने की मांग की। बावजूद इसके विधायक ने रुपए नहीं दिए। इससे परेशान होकर प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने मंगलवार को जहर खा लिया। गंभीर हालत परिजनों ने उन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। टना के बाद पुलिस और तहसीलदार पीड़ित के पास पहुंचे और बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल कुछ दिनों पहले सीताराम शर्मा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ महाराजपुरा में एक करोड़ 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद लगातार वह विधायक से पैसे की मांग कर रहे थे। लेकिन हर बार विधायक उन्हें समय दे रहा था, लेकिन पैसे नहीं दिए।
विधायक पर 100 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी का आरोप
इसके साथ ही सीताराम के पार्टनर्स का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और आरोपी विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की इसके साथ ही उनका कहना है कि ऐसे एक नहीं बल्कि 100 से अधिक लोग हैं,. जिनके साथ विधायक ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।