लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सिर्फ कुछ ही महीने बचे है. ऐसे में सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल से दिल्ली संभलती नहीं और यूपी में फ्री-फ्री की बात करते हैं. इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ‘इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी. योगीजी, इसमें आपको आपत्ति क्यों?’
मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली संभलती नहीं और यूपी में फ्री-फ्री की बात करते हैं. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान यूपी के लोगों को भगा दिया था. यूपी चुनाव आया तो उन्हें यूपी नजर आ रहा है. योगी ने केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भगवान राम को गाली देते थे, आज उन्हें लगा बिन राम नैया पार नहीं होगी तो केजरीवाल अयोध्या में रामजी के दर्शन करने आए है. अच्छी बात है कि उन्होने राम के अस्तित्व को स्वीकार किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘दिल्ली मतलब सबको मुफ्त दवाई, बेहतर शिक्षा, बेटियों की सुरक्षा, बुजुर्गों का सम्मान आज मैंने एलान किया कि दिल्ली के लोगों को कल से अयोध्या तीर्थ यात्रा फ़्री कराएंगे. फिर इसे UP में भी लागू करेंगे. इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी. योगीजी, इसमें आपको आपत्ति क्यों?’
दिल्ली मतलब सबको मुफ्त दवाई, बेहतर शिक्षा, बेटियों की सुरक्षा, बुजुर्गों का सम्मान
आज मैंने एलान किया कि दिल्ली के लोगों को कल से अयोध्या तीर्थ यात्रा फ़्री कराएँगे। फिर इसे UP में भी लागू करेंगे। इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी। योगीजी, इसमें आपको आपत्ति क्यों? https://t.co/P11I7HJ6vt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2021
बता दें, आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिन के अयोध्या दौरे पर हैं. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने आज सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा के बाद राम जन्मभूमि में भगवान राम की पूजा-अर्चना की. वहीं सोमवार शाम को केजरीवाल ने सरयू तट पर मां सरयू का दुग्धाभिषेक किया था और उसके बाद मां सरयू की आरती की थी.