कुमार इंदर, सतना। सतना जिले के रैगांव विधानसभा के रनेही ग्राम पंचायत में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल रनेही ग्राम पंचायत में गृहमंत्री की एक सभा होनी थी इसी दौरान पुरवा ग्राम पंचायत के लोग अपनी समस्याओं को लेकर गृहमंत्री की सभा में पहुंच गए।
पुरवा ग्राम पंचायत के लोगों ने अपने हाथों में अपने गांव की समस्याओं को लेकर तख्ती पकड़ी हुई थी। इन तख्तियों पर गांव की अलग-अलग समस्याएं लिखी गई थी। इन तख्तियों के माध्यम से ग्रामीणों ने उनके इलाके में पानी, रोड और नाली जैसी समस्याओं को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने पहुंचे। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपना भाषण खत्म करते ही इन लोगों से मिलने पहुंच गए।
गृह मंत्री ने पुरवा ग्राम पंचायत के लोगों को अपने पास बुला कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके इलाके की परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने कहा कि, चुनाव के बाद आने वाले 5 दिन में वो उनके गांव में पानी की समस्या को दूर करवा देंगे।