चंडीगढ़। फरीदकोट से विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों को मार्कफेड का चेयरमैन बना दिया गया है. उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में पदभार संभाला. इस दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, कैबिनेट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली विशेष तौर पर मौजूद रहे. सभी ने ढिल्लों का मुंह मीठा करवाया.

कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस

 

किक्की ढिल्लों की बात करें, तो वे शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर 2017 चुनाव से पहले कांग्रेस में आए थे और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता अवतार सिंह बराड़ ने पार्टी छोड़ दी थी.

 

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद नजदीकी रहे हैं किक्की ढिल्लों

किक्की ढिल्लों पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रह चुके हैं. 2017 के चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष शक्ति प्रदर्शन करना था, तो उस समय जाट महासभा को पुनर्जीवित किया गया. इस महासभा का अध्यक्ष किक्की ढिल्लों को ही बनाया गया था. इसके बाद कैप्टन सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया, मगर इस पर विवाद हो गया. अब जब कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं, तो किक्की भी उनके संपर्क में थे, लेकिन चन्नी सरकार ने मार्कफेड का चेयरमैन बनाकर उन्हें साधने की कोशिश की है.