शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई है। स्कूल के 11वीं क्लास के छात्र ने अपने दोस्तों के साथ 10वीं के दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में एक बच्चे को गले में चाकू लगा है। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसमें में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे icu में रखा गया है।
घटना के समय सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में थे। दोनों बच्चे परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले ही थे कि गेट के पास ही 11वीं के छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पर हमला कर दिया। हबीबगंज थाना पुलिस अस्पताल में पहुंच गई है। पुलिस घायल बच्चों को बयान ले रही है। घटना के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।