शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाने में भाजपाई पहुंचे हुए हैं. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विधायक बृहस्पति सिंह ने आरएसएस के खिलाफ की गई टिप्पणी पर आक्रोश जताया है. भाजपाइयों ने विधायक की टिप्पणी को झूठा और बेबुनियाद बताया है. सिविल लाइन थाने में सीएसपी को ज्ञापन सौंपा है.
इस मामले में संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर पुलिस ने 2 दिन पहले फर्जी समाचार के आधार पर एक पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की. हमारा भी यही मानना है कि गलत, भ्रामक और खबर को इंट्रेप्शन कर चलाना गलत है, लेकिन एक ओर सरकार के 50-55 विधायक जाकर किसी एक पोर्टल के खिलाफ थाना में जाकर कार्रवाई कराते हैं कि गलत समाचार दिखाकर उनको बदनाम किया जा रहा है
श्रीवास्तव ने कहा कि उसी रिपोर्ट के बाद बृहस्पति सिंह यह बाइट देते हैं कि इस घटना में जो न्यूज दिखाई गई है, उसके पीछे आरएसएस का हाथ है. एक ओर आप गलत समाचार के लिए कार्रवाई करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खुद एक जनप्रतिनिधि होकर गलत बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित कर रहें है.
कांग्रेस विधायक के अंदर थोड़ी तो नैतिकता होनी चाहिए कि इतनी पुरानी देशभक्त संघ के लिए ऐसी बात कह रहें हैं. आज हमने सिविल लाइन थाना में ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. विधायक पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आने वाले समय में बड़ा एक्शन लिया जाएगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक