इंदर कुमार, रैगांव। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को चुनावी दौरे पर रैगांव पहुंचे। रैगांव में सीएम के निशाने पर विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रहे। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि काम करूंगा तो नारियल तो फोडूंगा ही। तुम भी काम करके नारियल फोड़ लेते।
इस दौरान सीएम ने कहा कि भूमिहीन लोगों को उनकी जमीन का मालिक बनाउंगा। लोगों को उनकी जमीन का पट्टा तो देकर ही रहूंगा। उनके हक का जमीन का टुकड़ा देकर रहूँगा। फ्री राशन पर सीएम ने कहा कि नवम्बर तक फ्री राशन की व्यवस्था जारी रहेगी। कांग्रेस ने कभी सस्ता राशन नहीं दिया। चौथी बार सीएम बनने के बाद 34 लाख लोगों के नाम राशन कार्ड में जुड़वाया है।
मध्यप्रदेश में दूसरी आवास सूची बनाई जाएगी
सभा के दौरान ये एलान किया कि मध्यप्रदेश में 2011 के बाद दूसरी आवास सूची बनाई जाएगी। सीएम ने कहा कि लोगों को मकान देना हमारी प्राथमिकता है। परिवार बढेगा तो लोगों के मकान भी बढ़ेगे। गरीबों को पक्का मकान बनाने पैसा दिया जाएगा
संबल योजना बंद करना कमलनाथ सरकार का सबसे बड़ा पाप
संबल योजना पर सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि योजना बंद करना कमलनाथ सरकार का सबसे बड़ा पाप है।हमने बच्चों के पढ़ाने योजना बनाई थी। कमलनाथ सरकार ने बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने लोगों के लिए संबल योजना बनाई। 5 लाख तक का इलाज सरकार ने मुफ्त कराने की व्यवस्था की है।
कांग्रेस के 80 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
सभा के बाद कांग्रेस के 80 से ज्यादा कार्यकर्तओं ने भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सीएम ने सबको माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।