नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को छठ व्रती स्पेशल वैक्सीनेशन अभियान लॉन्च किया. यह अभियान दिल्ली में छठ पर्व पर व्रत रहने वाली महिलाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए लॉन्च किया गया है. दिल्ली भाजपा ने बताया कि 26 अक्टूबर को इस अभियान को एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. इस स्पेशल वैक्सीनेशन लॉन्चिंग के मौके पर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ-साथ कई भाजपा नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में कई लोगों ने कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन लगवाई.
पंजाब: आयकर विभाग ने दो समूहों के कार्यालय में मारा छापा, तलाशी और जब्ती अभियान चलाया
दिल्ली में पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. पूर्वांचल के लोगों के लिए छठ महापर्व का बहुत महत्व है. इधर, दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 41 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि किसी मरीज की जान नहीं गई. दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के कारण अब तक कुल 25 हजार 91 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोविड-19 के अब तक कुल 14 लाख, 39 हजार, 671 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 323 मरीज एक्टिव हैं. 25 हजार 91 मृतकों के अलावा अन्य सभी स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं.
एनआईए ने दिल्ली-अमरोहा आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में चार्जशीट दाखिल की
यह विशेष टीकाकरण अभियान दिल्ली में बुराड़ी के इब्राहिमपुर गांव में आयोजित किया जाएगा. अपने एक ट्वीट में हरदीप पुरी ने लिखा, ”जय छठी मैया! बुराड़ी के भाईयों और बहनों को बधाई. आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं. छठ पर्व की तैयारी के तहत आज हमने मनोज जी के साथ मिलकर छठ व्रतियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. छठी मैया हम सब पर अपनी कृपा करें!”
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें