मुंबई. ड्रग्स केस को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई है. वकील अमित देसाई ने आर्यन खान के जमानत के पक्ष में दलीलें पेश किया है. आर्यन खान के वकील पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी और सतीश मानशिंदे भी हाईकोर्ट पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं. आज हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका कल तक के लिए टाल दी है.
बता दें कि मंगलवार को भी बॉम्बे हाई कोर्ट में इस केस पर सुनवाई शाम 6 बजे तक चली थी. बाद में कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई को जारी रखने का आदेश दे दिया था. उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से आर्यन को राहत की सांस मिल सकती है. लेकिन आज भी इस केस की सुनवाई को कल तक के लिए टाल दी गई है.
इसे भी पढ़ें – T20 WC: पाकिस्तानी टीवी एंकर ने Live शो में शोएब अख्तर से कहा- आप यहां से जाइए, देखें Video …
इसे भी पढ़ें – इन 4 राशि के लोग के पास नहीं होती पैसों की कमी, जल्द मिल जाती है सफलता …
पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी आर्यन खान का केस लड़ रहे हैं. मंगलवार को कोर्ट में एनसीबी और आर्यन खान के वकीलों ने जोरदार दलीलें पेश की थीं. एनसीबी ने आर्यन खान को बेल मिलने का पुरजोर विरोध किया तो वहीं मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए.
बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान भी शामिल थे. क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और वहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्त में लिया था. हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. लेकिन एनसीबी की ओर से आर्यन पर कई गंभीर आरोप लगाए दिए हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक