रायपुर. दीपावली व धनतेरस से ठीक पहले मकर के गुरु शनि के साथ 60 वर्षों के बाद सर्वार्थसिद्धियोग और गुरूपुष्य योग के साथ पड़ रहा है. यह दुर्लभ संयोग सूर्य तुला राशि पर पड़ रहा है. साथ ही चंद्र राशि का चन्द्रमा कर्क राशि पर संचार करेगा.

इस साल महाखरीददारी का महायोग बन रहा है, कई साल बाद गुरुवार को पुष्य नक्षत्र का अद्भुत संयोग पड़ रहा है. यह दिन खरीददारी और नए काम शुरू करने के लिए अतिशुभ माना गया है. गुरु और शनि ग्रह के मकर राशिस्थ होने से पुष्य नक्षत्र की महत्ता बढ़ गई है. ज्योतिषी के मुताबिक पुष्य नक्षत्र में गहने खरीदना सोने में सुहागा होगा. इस समय सूर्य और मंगल तुला राशि में होंगे.

गुरुवार 28 अक्टूबर 2021 को गुरु पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग है, जो कि खरीददारी के लिए काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गुर -पुष्य नक्षत्र में खरीदी हुई वस्तु का उपयोग काफी शुभ व फलदायी होता है, इसलिए बहुत से लोग शुभ कार्यों और खरीददारी के लिए इस शुभ नक्षत्र योग का इंतजार करते हैं. पुष्य नक्षत्र सभी 27 नक्षत्रों बलवान होता है, यह नक्षत्र शुभ कार्यों के लिए सबसे उत्तम रहता है. इस दिन भौतिक सुख-सुविधा की वस्तुएं खरीदना काफी फलदाई रहता है.

इसे भी पढ़ें – T20 WC: पाकिस्तानी टीवी एंकर ने Live शो में शोएब अख्तर से कहा- आप यहां से जाइए, देखें Video … 

सुबह 09:41 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

दीपावली की खरीददारी इस नक्षत्र में की जाए तो काफी शुभ रहेगी. इस नक्षत्र में सप्तमी और अष्टमी का विशेष योग बन रहा है. इस शुभ मुहूर्त में मीन, तुला, कुंभ, मिथुन व वृषभ राशि वाले सोना खरीदें. कर्क, सिंह, वृश्चिक राशि वाले चाँदी के साथ लाल कलर का मैटल लगा धातु भी खरीदें. कन्या, मकर व धनु राशि वाले घर में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएँ खरीदें और मेष राशि वाले तांबा खरीदें तो उनके लिए अति शुभ होगा.

कार्तिक मास में पड़ने वाला गुरु-पुष्य नक्षत्र के दिन शिव की उपासना करके दवाई सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. ज्योतिषियों के मुताबिक पुष्य नक्षत्र के इस शुभ मुहूर्त में सोने-चांदी के आभूषण की खरीददारी का विशेष महत्व रहता है. इसके साथ ही इस मुहूर्त में वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीददारी भी अच्छी रहती है. गुरुवार को यह मुहूर्त होने की वजह से ज्वेलरी दुपहिया और चार पहिया वाहन मशीनरी की खरीददारी काफी फलदायी रहेगी.

इसे भी पढ़ें – इन 4 राशि के लोग के पास नहीं होती पैसों की कमी, जल्द मिल जाती है सफलता … 

इस गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी का मुहूर्त

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:48 AM – 12:33 PM
अमृत काल – 07:02 AM – 08:48 AM, 04:43 AM – 06:27 AM
ब्रह्म मुहूर्त – 04:57 AM – 05:45 AM

सर्वार्थसिद्धि योग – Oct 28 06:33 AM – Oct 28 09:41 AM
अमृतसिद्धि योग – Oct 28 09:41 AM – Oct 29 06:34 AM
सर्वार्थसिद्धि योग – Oct 28 09:41 AM – Oct 29 06:34 AM
गुरू पुष्य योग – Oct 28 09:41 AM – Oct 29 06:34 AM

अशुभ काल

राहू – 1:34 PM – 2:58 PM
यम गण्ड – 6:33 AM – 7:57 AM
कुलिक – 9:22 AM – 10:46 AM
दुर्मुहूर्त – 10:18 AM – 11:03 AM, 02:47 PM – 03:32 PM
वर्ज्यम् – 06:20 PM – 08:04 PM