लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बुधवार शाम हुए मुठभेड़ एक लाख के इनामी शार्पशूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर के साथ उसके साथी कामरान को मार गिराया. आजमगढ़ के रहने वाले दोनों बदमाश गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के गुर्गे बताए जा रहे हैं. इनमें से एक अली शेर झारखंड में भाजपा नेता की हत्या में शामिल था.
यूपी एसटीएफ को जैसे ही लखनऊ के मड़ियांव इलाके में इन दोनों बदमाशों के होने की जानकारी मिली तो घेराबंदी कर दी गई. एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह की अगुवाई में यूपी एसटीएफ की टीम की दोनों बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एसटीएफ ने शातिर बदमाश अली शेर और उसका साथी कामरान को मार गिराया. मुठभेड़ के दौरान मड़ियांव इलाके में अफरातरफरी मच गई.
अली शेर एक लाख का इनामी अपराधी था. कामरान पर 25 हज़ार का इनाम था. अली शेर ने रांची में बीजेपी नेता जीतनराम मुंडा की हत्या की थी. अली शेर पर 40 से ज्यादा संगीन मुक़दमे दर्ज थे. उसके साथी कामरान पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी.
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक, बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, कार्बाइन, 2 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी अलीशेर आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके ऊपर गंभीर धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. दोनों कुख्यात अपराधियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.