सुप्रिया पांडेय, रायपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह बहुत बेहतर पहल है. इस कार्यक्रम में पहली बार शिरकत करूंगा. मुझे खुशी है कि देश के सबसे पिछड़े वर्गों को अपनी सभ्यता-संस्कृति को देश-दुनिया पहुंचाने का बेहतर अवसर मिल रहा है.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कामों और विपक्ष को लेकर कहा कि विपक्ष की भूमिका सार्थक होनी चाहिए, उन्हें सरकार के काम करने में अड़चन और षडयंत्र रचने का प्रयास नहीं करना चाहिए. अगर विपक्ष सकारात्मक भूमिका में हो तो विकास की गति में रफ्तार आएगी.

महंगाई को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का निर्णय से सिर्फ राजनीतिक लोग ही नहीं आम जनता भी प्रभावित हो रही है, महंगाई, रोजगार हो या देश की अर्थव्यवस्था. गरीब, आदिवासी दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक उनके विचार में ये लोग नहीं है.

वहीं नक्सल समस्या को लेकर कहा कि लगातार बैठकें होती रहती है. आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है, विभिन्न राज्यों के सरकारों के प्रयास से नक्सल समस्या पर काबू पाया गया. आने वाले समय में इस पर बेहतर काम होगा. छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हम मिलकर काम कर रहे हैं. एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई के लिए संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के अलावा आबकारी मंत्री कवासी लखमा मौजूद थे.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy