शिवम मिश्रा,रायपुर। मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ और ’राज्योत्सव 2021’ का शुभारंभ किया. इस समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. उद्घाटन के बाद दोनों राज्य के मुख्यमंत्रियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 से भूपेश बघेल के प्रयास से शुरू किया गया. ये अपने आप में एक अलग तरह का कार्यक्रम है. पूरे देश में मात्र छत्तीगसढ़ राज्य है, जहां ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. वैश्विक महामारी की वजह से बीच में इस कार्यक्रम को रोका गया था. अब जब सब सामान्य हो रहा है. विकास की गति पकड़ी जा रही है, तो फिर आज छत्तीसगढ़ में ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हम भूपेश बघेल को धन्यवाद देंगे. जिसने ये कार्यक्रम आयोजित किया है. ये कार्यक्रम ऐसे वर्गों के लिए किया जा रहा है. जो वर्ग सदियों से अलग-थलग शोषण से ग्रसित समाज में पिछड़ा हुआ था. आज इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश के लिए संदेश है कि हम चाहे तो ये वर्ग हमारे लिए कदम से कदम मिलाकर चल सकता है. बातें हम बहुत करते हैं, सरकार में मंत्री बनते है, विभाग तैयार किए जाते है, लेकिन ये वर्ग फिर भी वंचित रह जाते है.
सीएम नहीं होता, तब भी कार्यक्रम में आता- सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन आगे कहा कि मैं भी आदिवासी समाज से आता हूं और किस तरीके से इस जगह पर पहुँचा हूं, ये बहुत बड़ी चुनौती रही है. आज आपके बीच आया हूं, मुख्य अथिति के रूप में आने का मौका मिला, लेकिन मैं बताना चाहता हूं, अगर आज मैं मुख्यमंत्री नहीं भी होता, तब भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए जरूर आता. देश के नार्थ साइड का हमारा हिस्सा है. उन सब में लगभग झारखंड बीच में अवस्थित है. लगभग सभी जनजाति लोगों का बहुत कुछ समावेशी चीजें देखने को मिलती है. कुल मिलाकर कहे तो ये जनजातीय समाज अपने आप को अपने सभ्यता को अपनी संस्कृति को मौजोदा भौतिक वादी युग में बचाने के लीए लगातार संघर्ष कर रहा है. इस कार्यक्रम से आदिवासी जनजातियों को एक ऊर्जा और ताकत मिलेगा.
विदेशों में पढ़ने दे रहे 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप
हेमंत सोरेने कहा कि हम लोग भी लगातार इन वर्गों की आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहें है. हम अनुसूचित जाति के बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रहे हैं. आज हमने पहली बार 6 बच्चों को यूके भेजने का काम किया है. कई चीजें मैंने छत्तीसगढ़ में चला रहे आदिवासियों के लिए अभियान को स्टडी किया है. अपने राज्य में हो रहे बदलाव को देखा है. मुझे बहुत खुशी हुई कि भूपेश बघेल एमएसपी पर लघुवनोपज खरीद रहें है.
सभी के सुझाव पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन- सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परम्परागत देवी देवताओं का जयकारा किया. उन्होंने कहा कि 2019 के आयोजन में सबने इसका खूब आनंद लिया. पिछले साल कोरोना के चलते आयोजन नहीं हो पाया था. सभी के सुझाव पर यह आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने इन जनजातियों के विकास के लिए काम किया था. पहले केवल सात प्रकार के लघु वनोपज खरीदते थे. आज 52 प्रकार का वनोपज खरीद रहे हैं. हमारे अतिथि राहुल गांधी इस बार नहीं आ पाए, लेकिन उन्होंने हमारे आयोजन के लिए बधाई दी है.
आदिवासी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगी है सरकार
सीएम भूपेश ने कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में सबकी भागीदारी हो, जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था, उसे हमें पूरा करना है. जब पूरे देश में मंदी थी, तब छत्तीसगढ़ के बाजार गुलजार थे. ये पहला राज्य है. जिसमें उद्योगों के लिए लिया गया. आदिवासियों का जमीन हमने वापिस किया है. गौठान बनाया गया है. प्रति किलो 2 रुपए गोबर खरीदी का काम सरकार कर रही है. लघो वनोपज से जुड़े और कृषि वनोपज से जुड़े उद्योगों को लगाने का काम हम कर रहें है. हमारी सरकार ने सिर्फ आदिवासियों के कार्यक्रमों के साथ तमाम त्योहारों की भी छुट्टी की घोषणा की है. आदिवासी संस्कृति के प्रचार-प्रसार करने में हमारी सरकार लगी हुई है.
7 देशों के कलाकार बिखेरेंगे अपनी छटा
बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ एवं ’राज्योत्सव 2021 समारोह का आयोजन किया गया है. देश के 27 राज्यों और 6 केन्द्रशासित प्रदेशों के कलाकारों के साथ ही 07 देशों के नाइजीरिया, उजबेकिस्तान, श्रीलंका, यूगांडा, स्वाजीलैण्ड, मालदीप, पेलेस्टाइन और सीरिया से आए विदेशी कलाकार अपनी छटा बिखेरेंगे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक