नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2021 में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले और देश को गौरवान्वित करने वाले नीरज चौपड़ा सुुर्खियों में बने ही रहते हैं. उनसे जुड़ी हर बात वायरल हो जाती है और एक खबर के रूप में सामने आती है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके फोटोज़ और वीडियोज़ देखने को मिलते हैं. इसी तरह नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पूरे भारत का हीरो कहकर पुकार रहे हैं. ये वीडियो इतना प्यारा है कि सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

 वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीरज चोपड़ा छोटी बच्ची से बात कर रहे हैं, जहां वो उस बच्ची से किसी का नाम सर्च करने के लिए बोलते हैं और बदले में लड़की उनको कहती है कि उसके फेवरेट हीरो तो नीरज चोपड़ा ही है. वीडियो को आईपीएस अधिकारी Pankaj Nain ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे पसंदीदा तो आप ही हो, आज पानीपत स्पोर्ट्स स्टेडियम में बच्चों के साथ बातचीत करते हुए इस शख्स (नीरज चोपड़ा) की सादगी देखिए.’

देखें Video:

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वाकई में ये शख्स असली में हीरो है’ दूसरे ने लिखा, ‘इस बच्ची का तो नसीब ही इतना अच्छा निकला’ तीसरे ने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा जी आप सही में किसी हीरो से कम नहीं है, हम आपको बेहद प्यार करते हैं’.