शब्बीर अहमद, भोपाल। गुरुवार को बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्य़क्षता चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक भूपेंद्र सिंह ने की। इस दौरान डोर टू डोर कैंपेन और प्रचार खत्म होने के बाद खास रणनीति चर्चा की गई। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता ‘आओ मिलकर दीप जलाएं, घर घर जाकर कमल खिलाएं’ स्लोगन के साथ जनसंपर्क करेंगे। साथ ही लोगों से मतदान की अपील करेंगे।

बैठक के बाद चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रबंध समिति के प्रत्येक सदस्य को उपचुनाव (by-election)  वाली एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही हमारे सदस्य प्रत्येक बूथ अध्यक्ष से तैयारियों की जानकारी लेंगे।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेसी शराब पैसा न बांट पाएं इस पर हमारी कड़ी नजर रहेगी। हमारी लीगल टीम एक -एक मिनट की जानकारी लेकर किसी भी गड़बड़ की शिकायत निर्वाचन आयोग से करेगी। कांग्रेसी किसी तरह की गड़बड़ न कर पाएं इसको लेकर हमारी टीम तैनात रहेगी।

इसके अलावे प्रत्येक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता ‘आओ मिलकर दीप जलाएं, घर घर जाकर कमल खिलाएं’ स्लोगन के साथ जनसंपर्क करेंगे। साथ ही लोगों से मतदान की अपील करेंगे।