नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम हटाने को लेकर लगाए आरोप मामले में पूर्व CAG विनोद राय ने कांग्रेस नेता संजय निरूपम से कोर्ट में माफी मांग ली है. इस पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने एक वीडियो जारी है, जिसमें उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम रिपोर्ट में गलत जानकारी देने और गलत रिपोर्ट बनाने के लिए देश से माफी मांगने की नसीहत दी है.
दरअ,ल, पूर्व सीएजी विनोद राय ने कांग्रेस नेता संजय निरूपम से बिना शर्त माफी मांग ली है. विनोद राय ने गलती से उनका नाम उन सांसदों में लिया था, जिन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम नहीं लेने को लेकर उनपर दबाव बनाया था.
पूर्व सीएजी ने 2014 में लिखी अपनी किताब में निरूपम पर यह आरोप लगाया था और मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी अपनी बात को दोहराया था. इसके बाद कांग्रेस नेता ने उन पर मानहानि का केस किया था. निरूपम की ओर से माफीनामे को स्वीकार कर लिए जाने के बाद पटियाला हाउस में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मामले का निपटारा कर दिया है.
My Video statement regarding former CAG Vinod Rai’s unconditional apology to me.
He must apologise to the nation now for his all false reports. pic.twitter.com/cYOK7eaSX3— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 28, 2021
निरूपम के वकील आर के हांडू ने बताया, ”मामले में विनोद राय को बरी कर दिया गया है, निरूपम ने उनकी माफी को स्वीकार कर लिया है. उनका (संजय निरूपम) बयान रिकॉर्ड किए जाने केबाद केस का निपटारा कर दिया गया है. ” राय ने अदालत में दायर एक हलफनामे में कहा है कि उन्होंने अनजाने में और गलत तरीके से निरूपम के नाम का जिक्र किया.
Finally former CAG Vinod Rai tendered an unconditional apology to me in a defamation case filed by me in MM Court, Patiyala house, New Delhi today.
He must apologize to the nation now for all his forged reports about 2G and Coal block allocations done by the UPA Govt.#VinodRai pic.twitter.com/OdxwZXonCq— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 28, 2021
उन्होंने कहा, ”मैंने अनजाने और गलत तरीके से संजय निरूपम का नाम उन सांसदों के रूप में लिया, जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर सीएजी की रिपोर्ट में नहीं लिए जाने को लेकर पीएसी या जेपीसी के बाद मुझ पर दबाव बनाया था.” पूर्व सीएजी ने यह भी कहा कि निरूपम के खिलाफ उनकी ओर से टीवी पर दिखाए गए और प्रकाशित बयान तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus