कोंडागांव। कोंडागांव जिले के फरासगांव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक लिपिक विक्रम मीणा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से पहले कर्मचारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें परिवारिक विवाद के चलते आत्मघाती कदम उठने का जिक्र किया है.
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम मीणा एक सप्ताह पहले राजस्थान अपने घर गया था. विक्रम मीणा 27 अक्टूबर को ही राजस्थान में अपने घर से लौटा था. घर से लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर उसने अपने किराए के मकान में फांसी लगा ली. शाम करीब साढ़े 6 बजे जब विक्रम मीणा का रूम पार्टनर कमरे में पहुंचा, तो उसने अंदर से ताला बंद मिला.
दोस्त ने कुछ अनहोनी होने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो बैंक का कर्मचारी अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में कर्मचारी ने पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण बताया गया है. एसडीएम के आदेश के बाद बुधवार रात साढ़े 10 बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को राजस्थान उसके घर भेज दिया गया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक