प्रीत शर्मा, मन्दसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से रिश्ता और इंसानियत को शर्मसार करने की खबर आई है। मन्दसौर में भाई ने अपनी नाबालिग बहन (12 साल) के साथ दुष्कर्म किया (Brother raped his minor sister in Mandsaur) है। भाई ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी ही नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने मोबाइल पर पहले अश्लील फ़िल्म ( porn film )देखी। उसके बाद उत्तेजना (Excitement) आने के बाद नाबालिग बहन के साथ गंदा काम किया।
इतना ही आरोपी भाई ने ये बात मम्मी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी दुष्कर्मी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला मन्दसौर के पिपलियामंडी का है।
जानकारी के मुताबिक घटना 24 अक्टूबर की बताई जा रही है। जब पिपलियामंडी की अयोध्या बस्ती में रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके भाई ने दुष्कर्म किया। घटना के दौरान घर पर पीड़िता और उसका आरोपी भाई के अलावा कोई मौजूद नही था। पीड़ित नाबालिग की माँ और उसका छोटा भाई उस वक्त मजदूरी पर गए हुए थे।
पीड़िता ने डर के कारण दो दिन बाद मां को बताई बात
मन्दसौर एएसपी डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल पर अश्लील फ़िल्म देखने के बाद उत्तेजना में आकर नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया। साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया को वह उसे जान से मार देगा। घटना के बाद डर के मारे पीड़िता ने यह बात दो दिन बाद 26 अक्टूबर को अपनी मां को बताई। इसके बाद मां ने पीड़ित बेटी और छोटे भाई के साथ थाने जाकर बड़े बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में आरोपी भाई पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने पर रेप की धाराओं सहित जान से मारने की धमकी देने की धारा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।