भोपाल। मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सहित 3 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान की तैयारियां पूरी हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच चारों जगह मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट में हो रहे उपचुनाव में कुल 26 लाख 48 हजार मतदाता हैं, जो कि 30 अक्टूबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 26 हजार 800 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया है। मतदान के लिए 3944 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कि 804 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। सुरक्षा के लिहाज से आयोग ने सुरक्षा बलों की 53 कंपनियों को तैनात किया है, जिसमें 16 हजार पुलिस बल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराएंगे।
खंडवा – खंडवा में स्थानीय पुलिस के अलावा सुरक्षा बलों की 21 कंपनियों को तैनात किया गया है। खंडवा में 2908 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 570 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। खंडवा लोकसभा में कुल 8 विधानसभाएं आती हैं। यहां 19 लाख 59 हजार 436 मतदाताएं हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 89 हजार 451 और महिला मतदाता 9 लाख 49 हजार 862 है। वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 90 है।
पृथ्वीपुर – पृथ्वीपुर में विधानसभा में कुल 306 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 95 है। यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1200 पुलिस बल के अलावा केन्द्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पृथ्वीपुर में 1 लाख 98 हजार 542 मतदाता अपने शनिवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां लगभग 70 फीसदी मतदान हुआ था।
जोबट – जोबट में 417 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 59 मतदान केन्द्र संवेदनशी और अतिसंवेदनशील हैं। यहां सुरक्षा बलों की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 1000 पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। जोबट में 2 लाख 75 हजार 200 मतदाता हैं। 56 फीसदी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी वेबकास्ट के माध्यम से नजर रखी जाएगी।
रैगांव- रैगांव विधानसभा में 313 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। यहां पैरा मिलिट्री, बीएसएफ और सीआरपीएफ की एक-एक कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 2 हजार पुलिस बल भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। रैगांव में 2 लाख 6 हजार 910 मतदाता हैं।