नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 97 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध एंटीबॉडी पाई गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली के छठे सीरो सर्वे के नतीजे जारी किए. उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी 11 जिलों में कुल 97 प्रतिशत आबादी में सीरो पॉजिटिविटी दर पाई गई है. उन्होंने कहा कि छठे सीरो-सर्वेक्षण ने दिल्ली में सकारात्मक परिणाम दिए हैं. ये सर्वे दिल्ली के सभी 11 जिलों के कुल 280 वार्डों में किया गया था और प्रत्येक वार्ड से 100 नमूने लिए गए थे. सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये एक अच्छी खबर है, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है और घर से बाहर निकलने या काम पर जाने के दौरान मास्क पहनने और उचित सावधानी बरतने की जरूरत है.
पंजाब विधानसभा चुनाव: रणनीति और तैयारियों को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक
दिल्ली सरकार ने पिछले महीने छठा सीरो-सर्वे शुरू किया था. इस सर्वे का मुख्य उद्धेश्य था संक्रमण या टीकाकरण के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ बने एंटीबॉडी वाले आबादी का पता लगाना. इस सर्वे के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी में काफी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के सभी 11 जिलो के आबादी में कोविड-19 के खिलाफ 97% एंटीबॉडी विकसित हुए हैं.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह सर्वे बड़े स्केल पर किया गया है. सर्वे के अनुसार जिनका टीकाकरण हो गया है, उनमें 90% से ज्यादा एंटीबॉडी पाई गई है. जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनमें 88% के आसपास एंटीबॉडी पाई गई है. महिलाओं में 90.1% एंटीबॉडी पाई गई है और पुरुषों में 88.2% एंटीबॉडी पाई गई है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह सर्वे बड़े स्केल पर किया गया है. सर्वे के अनुसार जिनका टीकाकरण हो गया है, उनमें 90% से ज्यादा एंटीबॉडी पाई गई है. जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनमें 88% के आसपास एंटीबॉडी पाई गई है. महिलाओं में 90.1% एंटीबॉडी पाई गई है और पुरुषों में 88.2% एंटीबॉडी पाई गई है.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 53 गिरफ्तार
सत्येंद्र जैन ने बताया कि पहला सर्वे जून 2020 में हुआ था, जिसमें 22.86% पॉजिटिविटी दर पाई गई थी. दूसरा अगस्त 2020 में हुआ था, जिसमें 29.1% पॉजिटिविटी पाई गई थी. तीसरा सितंबर 2020 में हुआ था, जिसमें 25.1%, चौथा अक्टूबर 2020 में जिसमें 25.5% पॉजिटिविटी और पांचवां जनवरी 2021 में हुआ था, जिसमें 56.13% पॉजिटिविटी दर पाई गई थी. इस बार सीरो सर्वे में 97% पॉजिटिविटी दर आई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें