चंडीगढ़। सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार को टक्कर देने के लिए पंजाब कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. पंजाब कांग्रेस ने 21 जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी नियुक्त कर दिए हैं, जो चुनाव के वक्त पंजाब कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया पर जंग लड़ेंगे. इसमें तालमेल के लिए नवजोत सिंह सिद्धू और सरकार के खेमे के लोगों को शामिल किया गया है.

Rohini Encounter News: दिल्ली में पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल

 

यही नहीं अकाली दल के IT विंग के हेड परमिंदर बराड़ को भी कांग्रेस ने अपने साथ कर लिया है. कांग्रेस इस बंदोबस्त से दोहरे लाभ की तैयारी में है. इसमें एक तो सरकार के कामकाज और सीएम चेहरे की छवि को सोशल मीडिया पर चमकाया जाएगा, वहीं विरोधी पार्टियों के आरोपों को भी कांग्रेस की तरफ से जवाब मिलेगा.

 

6 जनरल सेक्रेटरी बनाए

डॉ. मनजीत सिंह सरोया
सिम्मी आहूजा
रमन जंगराल
जॉन ठक्करवाल
भवराज सिंह
अक्षय पुंज

15 सेक्रेटरी बनाए गए

रणजीतपाल छीना
अक्षय पुंज
कमल आहूजा
राना बल
राकेश भारद्वाज
परमिंदर सिंह मान
गिरधर मित्तल
नवीन गिरधर
दिलप्रीत खैहरा
दलबीर रंधावा
परमिंदर पहलवान
राजीव कक्कड़
प्रकाश सिद्धू
मनप्रीत सिंह
हिम्मत ग्रेवाल

 

चुनाव से पहले अकाली दल को झटका

 

परमिंदर सिंह बराड़ ने अकाली दल को चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया है. परमिंदर बराड़ 2018 से 2021 तक अकाली दल के स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) के प्रधान रहे. वह इसके फाउंडर भी हैं. 2019 में बराड़ की अगुवाई में ही सोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी का चुनाव जीता. 2009 से 2017 तक वह यूथ अकाली दल के महासचिव रहे. सुखबीर बादल के डिप्टी सीएम रहते उनके OSD रहे. 2009 से 2016 तक बिक्रम मजीठिया के भी OSD रहे. 2014 से 2017 तक वे अकाली दल के IT विंग के प्रधान रहे.