सदफ हामिद, भोपाल। राम के बाद अब बीजेपी भगवान शिव की भी आराधना करेगी है। 5 नवंबर को बीजेपी के सभी नेता भोले की भक्ति में रमे रहेंगे, इसके साथ ही बीजेपी मध्य प्रदेश के सभी शिवालयों में जलाभिषेक करेगी। दरअसल 5 नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ जा रहे हैं। उनके केदारनाथ के दर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि 5 नवम्बर को पीएम मोदी केदारनाथ जाएंगे। विकास की परियोजनाओं को शुरू करेंगे। इसलिए बीजेपी भी हर जिले में 2 स्थानों पर ज्योतिलिंगों पर शिवालयों में सभी स्थानों पर पीएम का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शुरू करेंगे। प्रदेश भर के शिवालयों में होने वाले बीजेपी के आयोजनों में सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री समेत प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी और कमलनाथ के केदारनाथ दर्शन पर कहा कि प्रियंका हो या कमलनाथ एक ओर यह यह सब करते हैं और दूसरी ओर कन्या पूजन पर सवाल उठाते हैं। अगर प्रियंका पूजन करने जा रही हैं, ठीक है। लेकिन अंतर्मन से भी काम करें।
बीजेपी की प्रदेश में शिव आराधना पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिव की आराधना करने में गुरेज नहीं है। हिंदू धर्म की आराधना का भाव है। लेकिन प्रदेश के देश की जिम्मेदारी प्राथमिकता है वहां अराजकता है। इस पर भी ध्यान दे सरकार।