ललित सिंह ठाकुर,राजनांदगांव। जिले के घुमका थाना इलाके में व्यवसायी पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं, जो यहां लीज पर जमीन लेकर अपना खेती का व्यवसाय कर रहे थे. जिनकी घर पर रक्त रंजिश लाश मिली है. 42 वर्षीय महावीर सिंह जाट अपनी पत्नी मीनाक्षी (36 वर्ष) के साथ रह रहा था. करीब 2 वर्ष पहले वाणीराव देशमुख से उनकी जमीन को लीज पर लिया था और वहां काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम 7 बजे तक महावीर को देखा गया था. उसके बाद वहां काम करने वाले नौकर अपने घर चले गए थे. सुबह 7 बजे जब नौकर आए, तो महावीर नहीं दिखा. घर पर ताला लगा हुआ था. जिसकी सूचना काम करने वाले नौकर ने वाणीराव देशमुख को दी. जिसके बाद आस-पास और उनके परिजनों से जानकारी चाही गई, लेकिन जानकारी नहीं मिलने के कारण इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर में लगे ताले को थोड़ दिया. दरवाजा खोलते ही महावीर सिंह की लाश दरवाजे के पास पड़ी मिली. उसकी पत्नी मीनाक्षी की लाश पलंग पर लहूलुहान स्थिति में मिली. दोनों पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या की गई है. आरोपी हत्या करने के बाद घर का दरवाजा बाहर के लॉक कर फरार हो गया. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़: SBI बैंक के कर्मचारी ने घर से लौटते ही फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा
एएसपी प्रज्ञा मेश्राम का कहना है कि महावीर सिंह जाट मूलतः कैथल जिला हरियाणा का निवासी है. इनका काम जमीन लीज पर लेना और व्यवसाय करने का है. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले में जमीन ले रखा है. महावीर सिंह का कटनी में भी 20 एकड़ जमीन है. अन्य कई जगह पर जमीन से जुड़े व्यवसाय हैं. सूत्र बता रहे हैं कि जमीनी विवाद के चलते ही इनकी हत्या की गई होगी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक