भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के बीच अशोक नगर में एक किसान ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। किसान की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्याएं जारी हैं। वहीं पूरी सरकार चुनाव में व्यस्त है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं ?

कमलनाथ ने ट्वीट कहा, “मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्याएँ जारी। अब अशोकनगर जिले के पिपरोल गाँव के किसान धनपाल यादव ने खाद नहीं मिलने के कारण की आत्महत्या , परिजनों का आरोप कि खाद के लिए वह 15 दिन से परेशान थे। वही पूरी शिवराज सरकार चुनावो में व्यस्त और मुख्यमंत्री कह रहे है कि प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं ?”