कोरबा। जिले के कलेक्टर पर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर सार्वजनिक तौर पर भड़क गए. उन्होंने सबके सामने आरोप लगाया कि बिना पैसे लिए किसी के यहां शौचालय नहीं बनाया जा रहा है. इसके बाद कंवर और कलेक्टर पी दयानंद के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुई. ये मामला स्कूली शिक्षामंत्री केदार कश्यप के सामने हुआ.
मामला समाधान शिविर का है जहां कलेक्टर कोरबा पी दयानंद ओडीएफ पर कोरबा जिले की कामयाबी का बखान कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो शौचालय नहीं बने हैं उसकी एक ही वजह है. जो लोग कहीं पलायन करके चले गए थे उनके ही शौचालय नहीं बने हैं. इतना उनका कहना था कि ननकी राम कंवर भड़क गए. उन्होने स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप से माइक छीन ली. और कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने सार्वजनिक रुप से कहा कि कलेक्टर खुद को उस्ताद समझ रहे हैं. ननकी राम कंवर ने इसके बाद शौचालय निर्माण की खामिया गिनानी शुुरु की तो वहां मौजूद जनता ने जमकर तालियां बजाईं.
उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पैसा लिए कहीं शौचालय नहीं बन रहे हैं. इतना सुनते ही कलेक्टर भी भड़क गए और दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगी. सबसे बुरी हालत केदार कश्यप की हो गई थी कि क्या कहें क्या करें. आखिरकार उन्होंने मामले को संभाला. और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.
देखे वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8lklVqIPpIM[/embedyt]