राकेश चतुर्वेदी, खंडवा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद हो रहे उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। इन उपचुनावों को 2023 और 2024 में होने वाले आम चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। खंडवा लोकसभा के लिए हो रहे मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खास तौर पर युवाओं में।
खंडवा के युवा बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। मतदान के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में खंडवा के युवाओं ने कहा कि हमारे वोट का क्राइटेरिया भीड़तंत्र नहीं है। किसने वादा किया और किसने पूरा किया। इस आधार पर हमने वोट का चयन किया है। उन्होंने कहा कि हमें स्टार प्रचारकों से भी फर्क नहीं पड़ता। जैसा दिखा उसी आधार पर वोट दिया।
आपको बता दें उपचुनाव में दोनों दलों ने बड़ी संख्या में अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था। दोनों ही दल चुनाव जीतने के लिए अपना सारा दमखम लगा दिए थे। दोनों दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ मतदाताओं को अपने पक्ष में लेने के लिए ताबड़तोड़ आमसभाएं ली थी।