शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के एक लोकसभा और तीन विधानसभा पर वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी मतदान हुआ है। वोटिंग के बीच कांग्रेस दफ्तर से भी मतदान पर नजर रख रही है। वोटिंग के बीच कांग्रेस ने दो दर्जन से ज्यादा शिकायत इलेक्शन कमीशन (election commission) से की है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस की शिकायत पर इलेक्शन कमीशन सुनवाई नहीं कर रही है।
जोबट प्रभारी विधायक रवि जोशी ने कहा कि चुनाव वाले इलाकों में बाहरी नेता और विधायक खुलेआम घूम रहे हैं। सत्ता पक्ष उपचुनाव को जीतने के लिए प्रशासन, पैसे और पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। वहीं हमारी शिकायत पर चुनाव आयोग में सुनवाी नहीं हो रही है।
जोबट प्रभारी विधायक रवि जोशी ने दावा किया कि बावजूद इसके जोबट समेत सभी उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी। बढ़ा हुआ मतदान कांग्रेस के पक्ष में जाएगा।