लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में लूट की एक बड़ी वारदात नाकाम हो गई. यहां सुंदर नगर में स्थित गोल्ड लोन कंपनी मुथूट फिनकॉर्प में 3 हथियारबंद लुटेरों ने लूट की कोशिश की. मैनेजर के विरोध करने पर लुटेरों ने उन पर फायरिंग कर दी. ये देख गार्ड ने भी लुटेरों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक लुटेरे की मौत हो गई. मौके से 2 लुटेरे भागने में कामयाब रहे. वारदात का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लुटेरे की लाश को अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल घायल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मैनेजर का बयान दर्ज किया जा रहा है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, बीजेपी से गठबंधन की बात पर साधी चुप्पी
बताया जा रहा है कि सुंदर नगर स्थित गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फिनकॉर्प में 3 लुटेरे सुबह करीब 10 बजे अंदर घुसे. पहले तीनों मैनेजर के ऑफिस में गए. इसके बाद वह कैश वाले केबिन में जाने लगे, तो मैनेजर ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद में एक लुटेरे ने मैनेजर पर गोली चला दी, जो उसकी बांह पर लगी और बाल-बाल उनकी जान बच गई. इधर अचानक गोली की आवाज सुनकर अलर्ट गार्ड ने शटर बंद कर दिया. उसने तुरंत लुटेरों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक लुटेरे की मौत हो गई, जबकि 2 भाग निकले. मौके से एक पिस्टल और कुछ कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं.
पंजाब: नई पार्टी के गठन पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह, ‘कई कांग्रेसी मेरे संपर्क में हैं’
तीनों लुटेरे ग्राहक बनकर मुथूट फाइनेंस के अंदर आए थे. अंदर जाकर उन्होंने सोने की चेन दी और उस पर लोन लेने की बात कही. इसी वजह से पहले उनके इरादे पर किसी को शक नहीं हुआ. जिस वक्त यह वारदात हुई, अंदर 3 महिला कर्मचारी और मैनेजर मौजूद था. मौके पर पहुंचे ACP धर्मपाल ने बताया कि मैनेजर की हालत खतरे से बाहर है. गार्ड की गोली लुटेरे की गर्दन पर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई है. लुटेरे की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि अंदर के सीसीटीवी फुटेज के लिए कंपनी के हेडक्वॉर्टर से संपर्क किया गया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें