अजय नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल नगर वार्ड नंबर-12 में सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी की लाश मिली है। बंद कमरे में SI और पत्नी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह आज ही रीवा से शहडोल आया था। सब इंस्पेक्टर रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ था। सब इंस्पेक्टर पूर्व में शहडोल एसपी कार्यालय में भी दे चुका है। पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जमा कर रही है। फिलहाल मौत के कारण अज्ञात है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।