![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अयोध्या. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि मुलायम सिंह के बनाए हुए कुनबे को संभाल नहीं पाए, वह अपना कुनबा क्या आगे बढ़ाएंगे. अनुराग ठाकुर अयोध्या में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक माह तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने पिछली सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की लोगों ने सपा राज का गुंडाराज देखा है. हत्या, डकैती, फिरौती यह सब रोजमर्रा की एक आम बात उत्तर प्रदेश के लिए बन गई थी.
ठाकुर ने कहा कि सपा, बसपा के उस कालखंड से निकलकर जब जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया और सरकार में लेकर आए, तो उस समय सबसे बड़ा प्रहार उन लोगों पर हुआ जो नामी-गिरामी हस्तियां फिरौती, अपराध, गुंडागर्दी, हिंसा के लिए थीं. उन सबकी बोलती और तूती बंद करने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया. माफिया राज के खिलाफ चली मुहिम को जन-जन ने सराहा है. आज प्रदेश में महिलाएं और बेटियां रात में निकल रही हैं, खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं.
अखिलेश यादव के राम मंदिर से बड़ा मंदिर बनाने के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा की जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई, कभी मंदिर के पक्ष में नहीं खड़े दिखे. आज उनकी भी मजबूरी मंदिर बन गई है, इसलिए मंदिर की बात करने लगे हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी अनुराग ठाकुर ने हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव के महागठबंधन के जो साथी थे, पता नहीं मंदिर कब जाते हैं कब नहीं जाते हैं. लेकिन चुनाव आते ही जनेऊ धारण कर लेते हैं और मंदिरों के चक्कर लगाते हैं.