रायपुर। राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड में चल रहे स्वास्थ्य शिविर में सोमवार को हजारों लोगों ने अपना चेकअप कराया. मुंबई, दिल्ली सहित देश भर के जाने माने विशेषज्ञों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना सहित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी.  शिविर में किडनी, लिवर, हृदय रोग जैसे आसाध्य बिमारियों का परीक्षण एवं निदान हुआ.

चार दिनों में शिविर में 48000 पंजीयन , 90000 लोगों ने शिविर निरीक्षण किया, 12000 लोगों को चस्मा, 2650 का एक्सरे, 980 का सोनोग्राफी, 410 का इको, 4000 का रक्त परीक्षण, 418 लोगों को जयपुर पैर, हांथ एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. शिविर में 10 पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने स्वस्फूर्त रक्त दान किया.

एक्यूप्रेसर एवं पंचर में 500 लोगों ने परीक्षण कराया एवं होम्योपैथिक में 15000 लोगों ने लाभ लिया तथा 4 माह के बच्चे का होम्योपैथी पद्धिति से इलाज किया गया. 150 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें 40 सिकलसेल से ग्रसित पाये गये. सिकलसेल प्रोजेक्ट 300 लोागों का परीक्षण हुआ, 100 ग्रसित पाए गये.

इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं

आज मेंदाता हाॅस्पिटल इन्दौर, शैल्बी हाॅस्पिटल अहमदाबाद, कोकिला बेन हाॅस्पिटल मुबंई, सहित मणीपाल, दिल्ली, सिलीगुणी (आसाम) के डाक्टरों ने स्वास्थ्य शिविर में सेवायें देने पहुचे, कैेंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंडार नाटकरनी, डाॅ. राजेश मिस्त्री, डाॅ. अमित पाटिल (कोकिला बेन मुंबई) वात रोग विशेषज्ञ डाॅ. वेद चतुर्वेदी, (दिल्ली), लिवर ट्रान्सप्लांट सर्जन डाॅ. स्वप्निल शर्मा (मुंबई) प्लास्टिक सर्जन डाॅ. पार्थ साधू (आसाम), हृदय शल्य चिकित्सक डाॅ. शिप्रा श्रीवास्तव, डाॅ. संदिप श्रीवास्तव (मेंदाता) हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. मयूर जैन मुंबई सहित स्थानिय सुपर स्पेशियाल्टी हाॅस्पिटल, एन.एच.एम.एम.आई., केयर रामकृष्णा, सुयश, ओम, बालाजी मेडिशाईन, श्री नारायणा, गंगा डायग्नोस्टिक, विद्या हाॅस्पिटल के डाक्टरों ने अपनी सेवायें प्रदान की.

छत्तीसगढ़ की सबसे गंभीर एवं आसाध्य बिमारी सिकलिंग तथा थैलासिमिया कैंसर सर्जन डाॅ. शांतुन
सेन कोकिलाबेन मुंबई ने इस गंभीर आसाध्य बिमारी से ग्रसित मरीजों का परिक्षण एवं जांच की साथ ही इन मरीजों को इस रोग संबंधित लक्षण की जानकारी दी। स्त्री रोग के अलग वार्ड में महिलाओं ने भी अपने स्वास्थ्य का परिक्षण एवं निदान का लाभ लिया वही दुसरी ओर शिशु एवं बाल्य रोग के वार्ड में लोगो के कटे फटे होठ, मूक बधिर, हृदय से संबंधित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टरों से परामर्श एवं जांच कराया तथा तत्काल जरूरत मंद मरीजो को आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई गयी। दंत रोग, अस्थी रोग के मरीजो ने भी जांच कराई, विनय मित्र मंडल द्वारा विकलांग लोगो को जयपुर पैर एवं हाथ का नाप किया तथा शिविर स्थल में पैर एवं हाथ का निर्माण कर जरूरतमंद को प्रदान किया गया और उन्हे चलने फिरने की एक्सरसाईज भी कराई जा रही है.