गोरखपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी रविवार को गोरखपुर पहुंचीं. चंपा देवी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि लखमीपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई और उनकी बिल्कुल सुनवाई नहीं हुई. इस तरह से सरकार ने दिखाया कि किसानों की इस देश में बिल्कुल सुनवाई नहीं होती है. आज अगर किसान प्रताड़ित है तो सरकार उसकी थोड़ी-सी भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. महिलाओं को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा, मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा, नदियों व तालाबों में मछली पालन और बालू खनन पर निषादों को अधिकार दिया जाएगा. गोरखपुर में गुरु मछेन्द्रनाथ के नाम पर विश्वविद्यालय खोलेंगे.प्रियंका ने कहा कि यह सरकार जनता के खिलाफ आग उगल रही है. लोगों को मदद की जगह अत्याचार हो कर रही है. मैं कुछ महीने पहले प्रयागराज बसवार गांव गई, वहां पुलिस ने निषादों की नाव को जला दिया था. नदी पर किसी का अधिकार है तो वो निषादों का है.
प्रियंका ने कहा कि प्रियंका ने अपनी दादी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भी बात की. कांग्रेस नेता बोलीं, वह (इंदिरा गांधी) जानती थीं कि उनकी हत्या की जा सकती है, लेकिन वह कभी नहीं झुकीं क्योंकि उनके लिए आपके प्रति आस्था से बढ़कर कुछ नहीं था. उनकी शिक्षाओं के कारण ही मैं आपके सामने खड़ा हूं और आपका विश्वास भी कभी नहीं तोड़ूंगी.