गोरखपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को गोरखपुर पहुंचे. चंपा देवी पार्क में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘नाथ संप्रदाय में तो गरीब, वंचित, किसान, मज़दूर को गले लगाने की परंपरा है लेकिन योगी आदित्यनाथ आपको क्या हो गया कि आप गरीबों के घर में बुलडोजर चलाने लगे. आपका नाम योगी आदित्यनाथ नहीं, बुलडोजर नाथ रख देना चाहिए.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘ये धरती कबीर, भगवान बुद्ध और गुरु गोरखनाथ की धरती. जहां करुणा, प्रेम, दया और भाईचारा है. यहीं से पूरे दुनिया को संदेश गया लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि नाथ संप्रदाय में तो गरीबों, वंचितों, किसानों मजदूरों को गले लगाने की परंपरा है, लेकिन योगी आदित्यनाथ आपको क्या हो गया कि आप गरीबों के घर में बुलडोजर चलवाने लगे.’
इसे भी पढ़ें – प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी बोलीं- लखमीपुर खीरी में किसानों की हत्या से BJP का असली चेहरा आया सामने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में किसानों का करोड़ों रुपए कर्ज माफ कर दिया. कांग्रेस ने 2500 रुपए में धान खरीदने की प्रतिज्ञा ली है. हम अपना वादा निभाना जानते हैं. दुनिया के किसी भी कोने में 2 रुपए किलो गोबर नहीं खरीदे जाते, लेकिन छत्तीसगढ़ में खरीदे जाते हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर फसल की सुरक्षा और फसल का उचित दाम मिलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे घर में बेटियां झाड़ू भी लगाती हैं और जब देश पर आ जाए तो लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं और जब कुर्बानी की बात आती है तो वो इंदिरा गांधी बन जाती है.
Read more – 11 killed, 4 Injured In Road Accident In Dehradun’s Chakrata
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक