ललितपुर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को ललितपुर पहुंचेगे. यहां टिकैत मृतक किसानों के परिजनों से मिलेंगे. बता दें कि खाद की किल्लत से परेशान किसानों की मौत हुई थी. टिकैत पांच किसानों के गांव जाकर परिजनों से मिलेंगे. वहीं किसान संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. टिकैत जिले के अधिकारियों की नाकामी को उजागर करेंगे.
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत और प्रदेशाध्यक्ष राजवीर सोमवार को ललितपुर पहुंचेंगे. जहां वह पीडब्ल्यू डी के रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे. उसके बाद मृतक किसान भोगीराम पाल के घर नयागांव जाएंगे. उसके बाद कस्बा पाली में मृतक किसान बल्लू पाल के घर पहुंचेंगे. कस्बा पाली में रात रुकेंगे.
इसे भी पढ़ें – किसान नेता ने मुख्यमंत्री को खून से लिखा खत, जानिए पत्र में क्या है मांग…
2 नवंबर को गांव बनयाना में मृतक किसान महेश बुनकर के घर जाएंगे. फिर ग्राम मसौरा खुर्द में मृतक किसान रघुवीर पटेल व ग्राम मैलवारा खुर्द में मृतक किसान सोनी अहिरवार के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.