कोच्चि। केरल के कोच्चि में आज सुबह एक कार दुर्घटना में मिस केरल 2019 का खिताब जीतने वाली अंसी कबीर और फर्स्ट रनर-अप अंजना शाजन की मौत हो गई. वहीं कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, शहर में एडापल्ली-अरूर बाईपास पर वायत्तिला के पास हुई मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराने के बाद पलट गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें अंसी कबीर और अंजान शाजन की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना में कार में सवार दो पुरुषों को गंभीर हालत में इलाज के लिए पालावृत्तोम स्थित ईएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल में सवार को मामूली खरोच आई है.
अंसी कबीर और अंजान शाजन अपने-अपने गृह शहर तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर से मॉडलिंग फोटो सेशन के लिए कोच्चि आई हुईं थी. काम पूरा करने के बाद वे त्रिशूर लौट रही थी, इस दौरान दुर्घटनाजन्य चक्कापराम्बू जंक्शन में हादसे का शिकार हो गईं.